हैं आँखे खूबसूरत ,बस इतनी सी कमी है,
ना ही कोई हया है ,ना ही कोई नमी है !
वो था ही नहीं वैसा, जैसा वो दिखाता था,
उड़ उड़ उड़ाया यौवन, अब खोजता जमीं है!
जिस प्यार में हो मतलब, वो प्यार ही बे मतलब,
गर प्यार हो हम ही से, तो तुम में भी हम ही हैं!
जीवन की दौड़ में सब, हैं हांफ हांफ जीते,
हाथों में हाथ हो तो, दुनियाँ वहीं थमी है!
---------------------------- तनु थदानी