शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

बुरी बात पे कान न रखना

लड़ने का सामान न रखना! 
बुरी बात पे कान न रखना! 

पता तुम्हारा कोई न जाने
ऐसी तू पहचान न रखना! 

बात तुम्हारी समझ न आये, 
ऐसा मुंह में पान न रखना! 

तुम्ही सही हो सदा जो बोले, 
ऐसा मित्र नादान न रखना! 

तुझसे तेरे दूर हो जायें, 
इतना भी तू ज्ञान न रखना! 

पड़े जो चुनना दो में इक तो, 
घर रखना मकान न रखना! 

फुटपाथ पे खुशी बाटना, 
नफरत की दुकान न रखना! 

दिल हो जाये भारी भारी, 
इतने भी अरमान न रखना! 

पढ़ लिख के साहब बनना पर, 
मिलने में व्यवधान न रखना! 

---------------  तनु थदानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें