गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

एक हो अहसास

आते ही तेरे खुश्बू से,भर गया है मन  ! 
धूप ले के सिलवटें, आ गयी आंगन  ! 

तुम तो मेरे पास हो, आवाज की तरह, 
मैं भी  संग हूँ  तुम्हारे, बन तेरा यौवन ! 

इस जमाने की अदाओं, ने मुझे लूटा, 
बस रुहानी प्यार से ही, भर मेरा दामन! 

एक तू और एक मैं, बस हो यही दुनिया, 
एक हो अहसास, न हो, दरमियाँ ये तन! 

----------------------------  तनु थदानी




गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

ये कैसा हिंद है

इक सिंध था जो सिंधियों का, इक जहान था  ! 
उस सिंध में दादा जी का भी, इक मकान था  ! 

हमारी जमीन, संस्कृति, मुफत में बांट दी  , 
नेहरू ने सिंधु धार की, परवान काट दी  ! 

अब छुट्टी में, बच्चे कहो, किस गाँव जायेंगे  ? 
अब मिल के कब बैठेंगे, कब खुशियाँ मनायेंगे  ?? 

बच्चों को अब हम सिंधियत पर, क्या बतायेंगे  ? 
गांधी ने दर - बदर किया, क्या ये सुनायेगे  ?? 

पंजाब ओं बंगाल भी, यहाँ वहाँ  गया, 
जो सिंध झूलेलाल का था, वो कहाँ गया  ? 

हम शेर , मगर, राजनीति की भेंट चढ़ गये  , 
सब लाडे लोरियां, वतन के नाम कर गये ं ! 

ख्वाहिश हेमू कलाणी की, बेकार हो गई, 
दाहर सेन वाले सिंध की, जमीन खो गई  ! 

जब बंट रहे थे सब, मिटाये जा रहे थे हम, 
बस राष्ट्र गान में बचे, इस बात का है ग़म  ! 

सर्वप्रथम सभ्यता की, इक गवाह है सिंधु  , 
भारत के सीने रिस रही, इक आह है सिंधु  ! 

सिंधु के बिना गंगा जो, परिपूर्ण नहीं है  , 
तो सिंध के बिना ,ये हिंद पूर्ण नहीं है  ! 

बच्चा जो गुम है भीड़ में, वो मेरा सिंध है, 
न सिंधु, सिंध की जमीं, ये कैसा  हिंद है  ?? 
------------------------  तनु थदानी


रविवार, 4 फ़रवरी 2024

गरज है खुद की, वरना,प्रार्थनायें, कौन करता है

गरज है खुद की, वरना,प्रार्थनायें, कौन करता है  ? 
भला दूजे के दुख में,अपनी आंखें, कौन भरता है  ? 

किसी ने एक बीघे के लिए, भाई गंवा दिया  , 
ऐसी क्या है मजबूरी, जो ये सब , करना पड़ता है! 

तेरे पद तक, तेरे आगे ओं पीछे, अर्दली होंगे  , 
तेरे पद छोड़ते ही, देखना कि, कौन रहता है  ! 

खलल खामोशियों में क्यूं न हो, जब ख्वाहिशें खनके, 
 हो ग़र ख्वाहिशें ज्यादा, तो मानव, रोज मरता है  ! 

हमारे सब मुखौटे पारदर्शी, हो गयें हैं अब  , 
बाहर हो या हो घर, अब संभल के, रहना पड़ता है! 
------------------------------  तनु थदानी


हमेशा साथ होते हैं, मगर अक्सर नहीं मिलते !

हमेशा साथ होते हैं, मगर अक्सर नहीं मिलते  ! 
लपक के हाथ मिलाते, मगर खुल कर नहीं मिलते! 

वो मजदूर जो कि दूसरों के, घर बनाते हैं, 
उन्ही के घर पे सलामत, कभी छप्पर नहीं मिलते! 

बड़ी खाई है सन्नाटे की, गिरता जा रहा हूँ मैं, 
हमारे शहर में परिवार वाले, घर नहीं मिलते  ! 

तुम्हीं से चोट हूँ खाता, बिखर के टूट हूँ  जाता, 
तुम्हारे हाथ में लेकिन कभी, पत्थर नहीं मिलते  ! 

किसी की मुस्कुराहट में, कोई छल हो भी सकता है, 
मैं इसको जान न पाता कभी, तुम ग़र नहीं मिलते  ! 
-------------------------------  तनु थदानी

कीचड़ से नाराज न हो

आते धोखे उभर के जब जब, अपनेपन को छिलते हैं! 
दिल न मिलता,रस्म की खातिर,हाथ ही केवल मिलते हैं!

अनाथ आश्रम भरे पड़े हैं, दीन गरीब के बच्चों से, 
बड़े घरों के मम्मी पापा, वृद्ध आश्रम में मिलते हैं  ! 

छोटी हो या बड़ी इमारत, यही कहानी सबकी है, 
निश्चित तौर पे इक न इक दिन,सबसे पाये हिलते हैं  ! 

अनपढ़ श्रम बेच के खाता, पढ़े लिखों की शर्म बिकी, 
अब भी नहीं है बिगड़ा कुछ चल, आदर्शों को सिलते हैं! 

खाली जेब ही होती भारी, दुनियाँ में समझाया है, 
कीचड़ से नाराज न हो, कीचड़ में कमल भी खिलते हैं! 
---------------------------------  तनु थदानी


शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

बड़ा जालिम जमाना है

किसी की मौत पे बंदा बड़ा,मासूम होता है ! 
सब रो भी रहे ; हैं कि नहीं, फिर वो रोता है! 

कोई हमदर्द बन के छल गया, किस्सा पुराना है, 
वो छलिया आजकल हमदर्द बन के, साथ सोता है! 

जो मुझको छोड़ के जाना है तो जाओ, मगर सुन लो, 
किसी के भी बिछड़ने से यहाँ, कोई न रोता है  ! 

किसी ने शक्ल देखी, कह दिया कि खूबसूरत हो, 
भला चरित्र जैसी शै को, आखिर कौन ढ़ोता है  ! 

उसी ने पीठ थपथपाई, फिर आंतें निकाल ली ं‌, 
बड़ा जालिम जमाना है, यहाँ ऐसा ही होता है  ! 
-------------------------------   तनु थदानी

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

माँ वो होती है

पचासो बार माथा चूमती है, माँ वो होती है! 
खिलाने खाना दिन भर घूमती है, माँ वो होती है! 

कभी ताबीज लाती है, टीका काला लगाती है, 
जो बच्चा हंस पड़े तो हंस दे, रोये तो रोती है! 

कि जब तक जागता बच्चा, सीने से लगा जागे, 
बच्चा सो भी जाये माँ तो, आंखें खोल सोती है! 

यही है प्रेम की पराकाष्ठा, गहराई प्रेम की, 
किसी मूरत को काया दे के अपनी, काया खोती है! 
----------------------------------  तनु थदानी

तेरा पता मिले, आ के वहां खो जाऊंगा

तेरा पता मिले, आ के वहां खो जाऊंगा  ! 
तू मिले न मिले, मैं तेरा हो जाऊंगा  ! 

तेरे रूतबे, तेरे महलों से, सरोकार नहीं, 
आंख भर देख लूं तुझको, फिर सो जाऊंगा  ! 

हो कोई साथ मेरे, पर जेहन में तू ही बस, 
मैं खुद का जिक्र, तेरे सीने में बो जाऊंगा  ! 

तेरी यादों की सरहदों का, कोई अंत नहीं, 
पूरी तसल्ली से भटकूंगा, गुम हो जाऊंगा! 
------------------------------   तनु थदानी


हैरान हूँ

मैं निखर जाता जो मुझमें, मेरा मैं ढ़हता कभी! 
जो निखरता तो शिकायतें, भी नहीं करता कभी! 

पहले घंटों था बिताता, बातें मनवाने को ही, 
अब बहस करने को मेरा, मन नहीं करता कभी! 

लोग मतलबों से ही, मिलते गये, हटते गये, 
मेरे मतलबों से मतलब, उनको न रहता कभी ! 

मौन से तब भी न थीं, खुशियों की रिश्तेदारियाँ, 
हैरान हूँ, खुशियों में भी, मौन है बहता कभी  ! 
-------------------------  तनु थदानी

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

आओ कोशिश करते हैं

बचपन सा मीठा हो जाना, आओ कोशिश करते हैं! 
सचमुच में अच्छा हो जाना, आओ कोशिश करते हैं! 

खूब कमाया, दुनियाँ घूमी, लेकिन ये इक टीस रही, 
संग बैठ परिवार के खाना , आओ कोशिश करते हैं! 

ग़र खुश रहना सदा तुम्हे तो, अपने पिता के चेहरे पर, 
हंसी का इक कारण बन जाना, आओ कोशिश करते हैं! 

सोना जगना पीना खाना , पशु भी करते यही सभी, 
जीवन का इक लक्ष्य बनाना, आओ कोशिश करते हैं! 
------------------------------------  तनु थदानी