रविवार, 22 जून 2014

tanu thadani तनु थदानी लखनऊ चमकता रहे सदा


जब जब सड़कें उग आतीं हैं वो मेरे गाँव को खाती हैं !
बापू  पापा  बन जाते  हैं  ,अम्मा  मम्मी  बन जाती है !

पसरा पसरा इक इंतजार सा, जीवन हर घर मिलता है ,
घर की रौनक घर भरने को , जब दूर शहर को जाती है !

किस शहर ने दस्तक गाँव को दी,इसकी चर्चा बेमानी है
सब लूट के जाते जाते वो , कह गया कि हम देहाती हैं !

तुम खाक मनाते हो खुशियाँ,हम रोज यूं खुशी मनाते हैं ,
जब गाँव में मेरे दिन भर में,दो पल को बिजली आती है!

लखनऊ चमकता रहे सदा ,हर गाँव ने यही दुआ की है ,
पर समझ न आता नेताओं को,गाँव से घिन क्यूँ आती है ??