मत कर तू अपनों से अनबन ,सब जीरो हो जाना है!
जितना भी चमको तुम बन ठन,सब जीरो हो जाना है!
गले में सोना,हाथ में सोना,सब ऊंगली में सोना सोना,
अंत समय में सब कुछ छन छन,सब जीरो हो जाना है!
मांसपेशियां खूब फुलाओ, कमजोरों को खूब दबाओ,
जैसे छूटा सांस का दामन, सब जीरो हो जाना है!
मार के खाया,छीन के खाया,लूट के खाया,बीन के खाया,
पूरा जीवन हाथी सा बन, सब जीरो हो जाना है !
शौहरत आयी,घमंड आ गया,पैसे पा के रोब छा गया,
मौत का तुझ पे,ज्यों आया मन,सब जीरो हो जाना है !
दौड़ लगाई ,जीते भी बन,नंबर वन, पर यहाँ अंततः,
सब कुछ बस यूँ आनन फानन,सब जीरो हो जाना है!
क्रीम लगाओ,खूब छिपाओ, झुर्री और लकीरों को,
उम्र बढ़ेगी, घटेगा जीवन,सब जीरो हो जाना है !
पूरा जीवन प्लाट खरीदे, फुट में, गज में, बीघे बीघे,
चिता पे लेटेगा छे फुट बन, सब जीरो हो जाना है !
-------------------------------------- तनु थदानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें