शनिवार, 20 अप्रैल 2024

बुद्धि में किये छेद तो, सुख कैसे भरोगे? 
सम्मान न दे ,मान को ,कैसे भला लोगे? 

धोखे सा वफादारी में, सानी नहीं कोई, 
वो लौट के आयेगा, जिसको भी तुम दोगे! 

विरोध करोगे कोई ,दिक्कत नहीं मुझको, 
परेशानी होगी तब, जो तुम तारीफ करोगे! 

अमीर न हो न सही, जमीर हो जरूर, 
दूजे से  गरं डरते नहीं,खुद से तो डरोगे! 

दिल की सुनो, दिल में रहो,मैं दिल से कह रहा, 
काबू में जुबां न हो तो, किस किस से लड़ोगे? 




गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

वो मेरे पक्ष में ,यूँ ही नहीं आया होगा!

वो मेरे पक्ष में  ,यूँ ही नहीं आया होगा! 
उसका भी कोई काम, निकल आया होगा! 

दिखी बारात में छाया , पुराने वस्त्रों में, 
जरुर बेटी के ही, बाप का, साया होगा! 

बड़ा भाई तुम्हारे जश्न में, शामिल नहीं था, 
तुमने शायद न सलीके से, बुलाया होगा! 

जान जाने को थी पर, प्यार से अंजान था वो
नफे नुकसान में ही ,वक्त गंवाया होगा! 

मिठाई भी तुम्हे मीठी नहीं ,लगी, तो फिर, 
मुझे शक है कि ,अकेले में ही खाया होगा! 

भला परिवार में शामिल हुआ वापिस वो कैसे, 
बुरे से वक्त ने ही उसको, समझाया होगा! 

चुप था, तो समझ में आ गया, शासन को कैसे , 
क्या उसके मौन ने ही ढ़ोल, बजाया होगा? 

की बेटा दुध से ,खुश्बू से नहा खूब खिले, 
वो बाप रोज पसीने से  , नहाया होगा  ! 

पढ़ाई कर हमें ही छोड़ , अब जाते हैं बेटे, 
शायद हमने ही उनको, गलत पढ़ाया होगा! 




रविवार, 14 अप्रैल 2024

कर लो नाटक

सरकारें बनती थी, गठबंधन से, बात पुरानी है, 
अब विपक्ष गठबंधन करता, ये भी अजब कहानी है! 

राम को झूठ बताया , अब वो राम राम चिल्ला‌ते हैं, 
कर लो नाटक, देख रही ये, जनता बड़ी सयानी है! 

नस्ल गधे की, हरगिज घोड़ा बना  नहीं सकता कोई, 
उस पे जिद कि चमचों से ही, टूटी नाव चलानी है! 

देख चौकन्ना चौकिदार को, चोरों में खलबली मची, 
चोर हो रहे इकजुट, चाभी घर की जो हथियानी है! 

---------------------------------  तनु थदानी

रविवार, 7 अप्रैल 2024

बिक गया

विज्ञापनों के छल से, खरीददार बिक गया  ! 
इतना था समझदार कि, हर बार बिक गया  ! 

मैं यहां बाजार में ,बैठा था बिकने को , 
मैं तो नहीं बिका, मेरा आधार बिक गया! 

ले जा रहा था अपने हक़ में, लड़ने को जिसे , 
रस्ते में चलते चलते, मेरा यार बिक गया ! 

तुमको नहीं पता, दुनियाँ की तरक्की का, 
खबर भी न लगती, कि समाचार बिक गया! 

ओढ़ के अपनों में जब भी, मैं गया चेहरा, 
आराम से मेरा तो, नकली प्यार बिक गया! 

जब झूठ के था संग तो, खुशहाल बहुत था, 
जो सच के गया साथ तो, घर बार बिक गया! 

सपनों की चौहद्दी में है, परिवार मेरा ही  , 
खुलते ही नींद, स्वप्न वाला, प्यार बिक गया  ! 

बेहतर वो शराबी ही है, सच बोलता तो है, 
देखा नमाजियों का जो, किरदार बिक गया! 

नेता बिके, वोटर बिके, जमीन ,जल, वर बिके,
जीवन का सारा अर्थ, सारा सार बिक गया  ! 

मैं दूध ओं चाकू लिये , बैठा था सड़क पे, 
महंगे में मेरा चाकू , धारदार  बिक गया  ! 

------------------------   तनु थदानी

सोमवार, 18 मार्च 2024

बस तन्हाई बोल रही है !

मैं भी चुप हूँ , चुप है वो भी, बस तन्हाई बोल रही है ! 
थोड़ी शर्म , झिझक थोड़ी सी, बंधन सारे खोल रही है !

जीवन भर का लेखा जोखा,एक स्वांग सा उम्र का धोखा,
बस के मेरी धड़कन में वो ,मुझमें खुशियाँ घोल रही है ! 

आह से ले कर अहा के रस्ते, साथ रही वो रोते हंसते, 
मेरी दोनों आंखों में, झिलमिल तारों सी डोल रही है ! 

मेरे घर आंगन माँ बापू ,संग ही गुथ गई इक माला सी, 
मेरी जीवन संगी की तो, हर बातें अनमोल रही है! 
-------------------------------------  तनु थदानी









गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

एक हो अहसास

आते ही तेरे खुश्बू से,भर गया है मन  ! 
धूप ले के सिलवटें, आ गयी आंगन  ! 

तुम तो मेरे पास हो, आवाज की तरह, 
मैं भी  संग हूँ  तुम्हारे, बन तेरा यौवन ! 

इस जमाने की अदाओं, ने मुझे लूटा, 
बस रुहानी प्यार से ही, भर मेरा दामन! 

एक तू और एक मैं, बस हो यही दुनिया, 
एक हो अहसास, न हो, दरमियाँ ये तन! 

----------------------------  तनु थदानी




गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

ये कैसा हिंद है

इक सिंध था जो सिंधियों का, इक जहान था  ! 
उस सिंध में दादा जी का भी, इक मकान था  ! 

हमारी जमीन, संस्कृति, मुफत में बांट दी  , 
नेहरू ने सिंधु धार की, परवान काट दी  ! 

अब छुट्टी में, बच्चे कहो, किस गाँव जायेंगे  ? 
अब मिल के कब बैठेंगे, कब खुशियाँ मनायेंगे  ?? 

बच्चों को अब हम सिंधियत पर, क्या बतायेंगे  ? 
गांधी ने दर - बदर किया, क्या ये सुनायेगे  ?? 

पंजाब ओं बंगाल भी, यहाँ वहाँ  गया, 
जो सिंध झूलेलाल का था, वो कहाँ गया  ? 

हम शेर , मगर, राजनीति की भेंट चढ़ गये  , 
सब लाडे लोरियां, वतन के नाम कर गये ं ! 

ख्वाहिश हेमू कलाणी की, बेकार हो गई, 
दाहर सेन वाले सिंध की, जमीन खो गई  ! 

जब बंट रहे थे सब, मिटाये जा रहे थे हम, 
बस राष्ट्र गान में बचे, इस बात का है ग़म  ! 

सर्वप्रथम सभ्यता की, इक गवाह है सिंधु  , 
भारत के सीने रिस रही, इक आह है सिंधु  ! 

सिंधु के बिना गंगा जो, परिपूर्ण नहीं है  , 
तो सिंध के बिना ,ये हिंद पूर्ण नहीं है  ! 

बच्चा जो गुम है भीड़ में, वो मेरा सिंध है, 
न सिंधु, सिंध की जमीं, ये कैसा  हिंद है  ?? 
------------------------  तनु थदानी