तफ्तीश पूरी हो गयी, बस हाल चाल रह गया !
सब मिला, इक तू न मिली, ये मलाल रह गया !
हो गये बरसों, जेहन में, नाम तेरा घुल गया,
याद में ,शरम भरा, गुलाबी गाल रह गया !
हाथ छूटा, साथ छूटा ,नाव छूटी, घाट छूटा,
दुख यही कि आंखों में, एक बाल रह गया !
सब हराम शै बिकी थी, प्यार के बाजार में,
बिक गईं सब बोटियाँ तक, दिल हलाल रह गया !
हर शहर रंगीन था, हर कोई खुद में लीन था,
तेरे बगैर ये मुआं, जीवन निढ़ाल रह गया !
----------------------- तनु थदानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें