शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

सामान रखिये कम , सफ़र का उसूल है

सामान रखिये कम , सफ़र का उसूल है  ! 
अरमान दिल में कम  तो,दुख दर्द फूल है ! 

अपनो से हार कर रहे, अपनो के सऺग तो, 
ये जिंदगी का खेल भी, पैसा वसूल है  ! 

माँ बाप भाई जिद की अगर, भेंट चढ़ गयें, 
गहने औ घर रूपया रुआब, सब ही धूल है! 

मालिक बने नौकर बने, या संत या जोकर बने, 
हम खुश रहें, सब खुश रहें, जीवन का मूल है! 
--------------------------------- तनु थदानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें