मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

tanu thadani मेरी मां तनु थदानी


कभी न मैं भी रोऊंगा , कभी तुम भी नहीं रोना !
मेरी मां लौट जल्दी आऊंगा , उदास मत होना !

मेरा तकिया भी तेरी लोरियों को, गुनगुनाता है ,
तेरे घर भी रहे आबाद, बचपन का मेरा  कोना !

सभी कुछ है मगर मन मेरा, मांगे  रोटियां तेरी ,
मेरे सपनों में आ के गोल  गोल, रोटियां दो ना !

बिना तेरे ओ मेरी मां , यहाँ तो युद्ध है जीवन,
ये दुनियां पूरी पीतल की,तेरा आंचल ही था सोना !

तुम्हें क्यूँ अब भी लगता है ,मुझे दुःख है यहाँ कोई,
बस पूरा धुल गया, न सीख पाया, कपड़े मैं धोना !

तेरे आंगन में मेरे मन को , मां मैं छोड़ आया था ,
पकड़ रखना उसे जाने न देना , अब तो खुश हो ना ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें