दौलत बढी पर शौहरत में, वो पिछड़ गये !
इक झूठ से मिलते ही जो,खुद से बिछड़ गये!
दुनियां की पसंद आज भी , सच वाले लोग हैं,
किसने कहा कि झूठ वाले,आगे बढ गये ?
दिल में जो उतर जाये, उसे दोस्त बनाना,
रहना सदा ही दूर, जो, दिल से उतर गये !
मौजूद तो हो तुम, मगर जीवित नहीं हो गर,
जो देख के मजबूर, नजरअंदाज कर गये !
मैंने तो उसके बच्चे को, प्यार किया था,
पप्पू ही तो कहा था, फिर क्यूँ वो लड़ गये!
---------------------------- तनु थदानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें