मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

जेवर हिंदू धर्म हमारा, तेवर हिंदुस्तान है

जेवर हिंदू धर्म हमारा, तेवर हिंदुस्तान है !
दोनों संभालेंगे हम ही, ये भी हमको भान है!

नाली के कीड़ों को जैसे, अच्छी दुनियां न भाती,
चिपके रहना इक किताब से, ये इनकी पहचान है !
 
जिसने धर्म के खातिर मेरे,देश के टुकड़े कर डाले,
ऐसा मजहब हो या गाली,दोनों एक समान है !

गंगा मेरी जमुना मेरी,हिंदी उर्दू तहजीबें भी,
वो जेहाद में जान पालता, भारत मेरी जान है!

राष्ट्र गान में खड़ा नहीं जो, राष्ट्र वंदना करे नहीं,
नहीं वो भाई मित्र हमारा, ये भी हमको ज्ञान है!

अगर न चेते, बढा आबादी, घर तेरा हथिया लेगा,
कहा है थोड़ा बहुत समझना,तेरा हिंदुस्तान है !

हालात को तो हू ब हू, लिखना भी चाहिये

हालात को तो हू ब हू, लिखना भी चाहिये !
मगर ये तो न लिखते, तुम्हे, बिकना भी चाहिये !

तुम्हारी बातें अदायें वो हंसी, सब कबूल हैं,
मगर जैसे हो, वैसा ही तुम्हे, दिखना भी चाहिये!

दिल में जमा किये कबाड़, पत्थरों से, क्यों,
अब रो रहे चेहरा तुम्हे, चिकना भी चाहिये!

व्यापार करते करते बने, तुम हो लिजलिजे,
रिश्ते बचे सो अब तुम्हे, सिकना भी चाहिये!

हो दूर भले पर, सलाह, भाईयों की पर,
जरुरी  हो कि,न हो तुम्हे, टिकना भी चाहिये!

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

बिना नाड़े के पैजामें में हैं, विपक्षी सभी


नहीं हैरान हूँ जो, जेब कटती,किस्तों  में !
बड़े आराम से, औकात फटती, किस्तों में !

हमारे पास तो,खोने के लिये, कुछ भी नहीं,
सिवाय उम्र के जो , रोज घटती, किस्तों में  !

गमों को यूँ, नजर अंदाज किये, बैठे हैं,
खुशी की आड़ ले,मुस्कान बंटती, किस्तों में !

हमारे हक से भी, मिलने को, हम तरसे,
और हस्ती हकों की,जाती हटती, किस्तों में !
  
मुआं इश्क़ भी बे शर्म है, छिपता ही नहीं,
भले तासीर है, वफा की पटती, किस्तों में!

बिना नाड़े के पैजामें में हैं, विपक्षी सभी
जिनकी नाकामियां, संविधान रटती,किस्तों में !
------------------------- तनु थदानी

रविवार, 6 अप्रैल 2025

अगर हो सत्य पे


अगर हो सत्य पे, तो कभी भी मत डरना !
जिस्म बिके,  आत्मा का सौदा मत करना !

हजारों साल तो जीना नहीं है, हमको तुमको,
जिंदगी जीना, जीने से पहले मत मरना!

कोई गरीब जो, अमीर बने इकदम से,
वास्ता रखना पर, शादी ब्याह मत करना !

मैं तेरे दिल की कोठरी में, सदा जागता हूं,
बे हिचक आना,कुंडी पे हाथ मत धरना !

जिन्होंने   देश को लूटा,  तुझे लड़वायेंगे,
उन्ही से लड़ना, उनके खातिर मत लड़ना!