रविवार, 6 अप्रैल 2025

अगर हो सत्य पे


अगर हो सत्य पे, तो कभी भी मत डरना !
जिस्म बिके,  आत्मा का सौदा मत करना !

हजारों साल तो जीना नहीं है, हमको तुमको,
जिंदगी जीना, जीने से पहले मत मरना!

कोई गरीब जो, अमीर बने इकदम से,
वास्ता रखना पर, शादी ब्याह मत करना !

मैं तेरे दिल की कोठरी में, सदा जागता हूं,
बे हिचक आना,कुंडी पे हाथ मत धरना !

जिन्होंने   देश को लूटा,  तुझे लड़वायेंगे,
उन्ही से लड़ना, उनके खातिर मत लड़ना!
----------------------  तनु थदानी







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें