अब अपनी कहो देखभाल, कैसे करें हम ?
जो सीखा ये, जीना मुहाल, कैसे करें हम!
जिसने ये गढ़ा,माँ, प्रकृति पूज्य ही नहीं,
ऐसे लिखे कि, देखभाल, कैसे करें हम ?
बोले खुल्लेआम कि, मारो लगा के घात,
ऐसे गुरू पे आंखे लाल, कैसे करें हम ?
जिसने लिखा कि औरतें, खेती है तुम्हारी ,
फिर ऐसे जाहिलों का ख्याल, कैसे करें हम?
संवाद फरमाया कि, मैं मुस्लिम हुँ, सब काफिर,
इंसानियत का, फिर सवाल, कैसे करें हम ?
------------------------------- तनु थदानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें