शनिवार, 29 मार्च 2014

tanu thadani मैं अपने दुश्मनो को यूं भी सज़ा देता हूं तनु थदानी


मैं अपने दुश्मनो को, यूं भी सज़ा देता हूं !
हमेशा खुश लगा रहता हूं,मुस्का लेता हूं !

तू मुझ पे आंख मूंद, कर लो भरोसा बंधु,
न  कोई  मंत्री हूं , ना   मैं  कोई  नेता  हूं !

मुझे उस रब ने बनाया है,संभालेगा वही ,
बड़े आराम से , कागज की नाव खेता हूं !

किरायेदार मेरे , मुझसे ही मांगे  किराया,
अजीब शख्स हूं,अब तक भी नहीं चेता हूं !

मेरी खुशियों के ख़जाने का पता ,जो पूछे,
उसे मैं घर में अपनी , माँ से मिला देता हूँ !




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें