सोमवार, 23 दिसंबर 2019

Tanu Thadani bharat hai hamara तनु थदानी भारत है हमारा

हमें हिन्दू कहो ,या फिर यहाँ पे,कह लो बेचारा!
मगर ये  फख्र है हुसैन को, हमने नहीं  मारा  !

 हमें काफिर कहो या कुछ, मगर हम आदमी तो हैं,
 टोपी दाढ़ी फतवों में छिपा, चेहरा न हमारा !

यहाँ कश्मीर से बे घर हुए ,हर हिंदू के आंसू,
तुम्हें बर्बर बताते हैं, तुम्हें इंसान न प्यारा ! 

महज इस्लाम के तुम हो, महज इस्लाम तेरा है,
यही है फर्क कि भारत हैं हम, भारत है हमारा  !!