मंगलवार, 14 जून 2016

हिन्दुस्तान से प्यार करें

बेशक़ हम व्यापार करें , झगड़े भी हर बार करें ;
मगर जरुरी है ये भी कि , हिन्दुस्तान से प्यार करें !

कहीं मराठी,कहीं बंगाली,कहीं पंजाबी,तमिल मिला ;
खुद को हिन्दुस्तानी बोलें ; ये भी क्या सरकार करे ?

अगड़ा पिछड़ा पंडित मुस्लिम,दलित वगैरह भरे पड़े ;
बन के हिन्दुस्तानी ; चल ; नेताओं को बेकार करें !

कोई गौ को माँ बतलाये ;कोई उसको काट चिढ़ाये ;
कोई चाकू दो तरफों से ;टोपी पहन के धार करे !

राम जी बोले अरे मोहम्मद ; हमने ये क्या कर डाला ;
इंसा में पशुता भर आयी ; कैसे; चलो विचार करें !

कहा मोहम्मद साहब ने कि,किसको राह दिखाओगे?
आँख सलामत वाले ही जब ;अंधों सा व्यवहार करें !

एक थदानी बोल रहा ; तुम सारे हिन्दुस्तानी हो ;
सबका एक तिरंगा है बस ; हिन्दुस्तान से प्यार करें !!
---------------------------------- तनु थदानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें