कल घूमते -घूमते शहर के एक घर से जब बात हुई
तो उसके बंद दरवाजे ने कुछ राज यूँ खोले -
चारपाई को ड्राईंग -रूम से हटा कर
पीछे बरामदे में रखना
उतना नहीं था दुखद उसके लिए
जितना दुखद था बाबूजी का अब उस चारपाई पर
बरामदे में सोना !
सुविधानुसार तर्क भी बनाये गये
घरवालों की तरफ से
कि
ड्राईंग - रूम के हो-हल्ले से उन्हें निजात मिली
वहीँ बरामदे में सटे बाथरूम होने से
उनकी दिनचर्या में सरलता आयी !
फिर उस दरवाजे ने
मेरे कान में धीमे से बताया -
बेटा बुरा नहीं है इतना
वो तो बाबूजी ने खुद प्रस्ताव रखा था
नए सोफे की जगह बनाने हेतु !
बाजू वाले दरवाजे के बारे में बताया
उसके अन्दर कमरे तो हैं
मगर नहीं है बरामदा ,
सो उनके बाबूजी आश्रम में रहतें हैं !
बेटा उनका भी नहीं है बुरा
कितना ख्याल रखता है -
हर महीने मिलने जाता है,
मिलने वालों को बताता है -
घर पे तो कितने अकेले थे बाबूजी
वहाँ तो हमउम्र की अच्छी कंपनी मिल गई !
मगर अभी तक यकीन नहीं आया
कि उस बंद दरवाजे ने मुझे ये सब बताया ...
हे ईश्वर ! क्या मेरे बालों में आती सफेदी देख ली उसने ??
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें