आज सुबह से ही परेशान हूँ मैं ,
अपनी अजन्मी कविता में बिंब को ले कर !
पुरानी चप्पलों को बिंब बनाया नेताओं का
घूर पड़ी सारी पुरानी चप्पलें घर की -
क्या तकलीफ दी हमने आपके पैरों को ??
बूढी हैं , पुरानी हैं , मगर काटती तो नहीं हैं आपको !
खोटे सिक्कों को टटोला
खनक पड़ें
बोले - मत बनाना हमें बिंब इन नेताओं का
हमारा यूँ तो कोई मोल नहीं
मगर वज़न कर के बेचोगे तो इन नेताओं से अधिक ही पाओगे !
यहाँ तक की रद्दी अखबारों ने भी मना किया मुझे
कहा- नाम रद्दी है हमारा
खबरदार ! जो नेताओं से तुलना की,
हम बिकते जरुर है मगर राष्ट्र -हित में
वापस आतें हैं नए रूप में !
घर के कुत्ते ने मासूमियत से कहा -
हमने तो आपका नमक खाया है मालिक
नहीं बनाना बिंब हमें नेताओं का
हमने कभी कोई नहीं की गद्दारी
युगों का देख लो इतिहास
हमारी वफादारी में कभी कोई कमी नहीं आई ,
अगर हमारे जैसे भी होते ये नेता
तो घुस नहीं पाती हमारे घर में एफ डी आई !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें