असंभव होती हमारी जागरूकता
हमारी नीयत के खोखलेपन का सबूत है !
कुकुरमुत्ते की मानिंद उगी टोपियों की जड़
यकानक राजनीतिक क्यूँ हो गई ?
हमारे बच्चे की भूख तो सामाजिक थी ना
फिर क्यूँ बन गई नारा ?
अनशन हुयें , हड़ताल हुई ,समझौते हुये ,
खिलाड़ी अपने खेल से पुर्णतः संतुष्ट थें कि
किसने किसका खेल बिगाड़ा !
कल फिर वोटिंग होगी
नहीं मालूम कौन जीतेगा ,
पर मालूम है की हमारी हार होगी !
खूब घूमते हो ना ,
कभी खुद के पासपोर्ट पर
अपने दिल का वीजा लो
पूरी यात्रा में निः शुल्क है आना- जाना
बस एक निवेदन है -
यात्रा में अगर भारत नजर आये
तो उसे जरुर बाहर लाना !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें