मैं खाली हूँ नहीं , मुझमें दुःखों का ,इक खजाना है !
मगर ये ज़िद है मेरी ,मुझको केवल हँसते जाना है !
तुम जिसको प्यार हो कहते, वो केवल ढ़ोंग है होता,
यहाँ दिल छूट जाते हैं , महज़ जिस्मों को पाना है !
मुझे तोहफे में धोखे दे के , मेरे साथ वो हो ली ,
उसी के साथ अब मुझको , यहाँ जीवन बिताना है !
मेरे घर माँ मेरी खुश है बहुत, बस इसलिए मुझको,
मेरी खुशियों की कीमत में भी , मेरा घर बचाना है !
मेरी नज़रों के आगे रहता है , विश्वास का कातिल,
मेरी मजबूरियाँ देखो , उसी से दिल लगाना है !
किसी से प्यार मत करना ,कभी विश्वास न करना ,
महज़ अल्लाह अपना है, यहाँ सब कुछ बेगाना है !
मगर ये ज़िद है मेरी ,मुझको केवल हँसते जाना है !
तुम जिसको प्यार हो कहते, वो केवल ढ़ोंग है होता,
यहाँ दिल छूट जाते हैं , महज़ जिस्मों को पाना है !
मुझे तोहफे में धोखे दे के , मेरे साथ वो हो ली ,
उसी के साथ अब मुझको , यहाँ जीवन बिताना है !
मेरे घर माँ मेरी खुश है बहुत, बस इसलिए मुझको,
मेरी खुशियों की कीमत में भी , मेरा घर बचाना है !
मेरी नज़रों के आगे रहता है , विश्वास का कातिल,
मेरी मजबूरियाँ देखो , उसी से दिल लगाना है !
किसी से प्यार मत करना ,कभी विश्वास न करना ,
महज़ अल्लाह अपना है, यहाँ सब कुछ बेगाना है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें