हे ईश्वर !
मझे नहीं याद मैं अंतिम बार कब था रोया ,
जन्म के समय ही रोया था शायद
क्यों कि
उस वक्त किसी ने लगाया होगा मुझे गले !
आज मैं पुन : चाहता हूँ रोना
मेरे पास नहीं है कोई
जो लगाये गले
बैठे मेरे पास
मेरे बालों को सहलाए
पूरी गृहस्थी है
मगर जीवन की हँसी मुझ पर हँसती है !
हे ईश्वर !
क्या मैं बंधक हूँ खुद के शरीर का ?
क्यूँ न लिपटता मुझ से कोई ??
दिल है कि , है इक सन्नाटा ?
क्यूँ ना मेरी आँखे रोयी ??
हे ईश्वर !
नहीं आ रहा याद मैं अंतिम बार कब था सोया ?
बस इन्तजार है इक जोड़ी बाहों का
मिल जायेगी तो लिपट के सो लुंगा
सोने से पहले जी भर के रो लुंगा !
जब आऊँगा पास तुम्हारे
तुम मेरे बालों को सहलाना
नहीं भेजना इस हृदयहीन दुनियाँ में वापस !
चाहता हूँ खुद के आकार को खोना !
जीवन की जटिलताओं में
इक कुटिल हँसी तो मिल भी जाती है
नहीं मिलता है अंततः निश्चल रोना !!
----------------- तनु थदानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें