रब चाहिये तो कहना , सब चाहिये तो कहना !
बस एक मुस्कुराहट का , लाईये तो गहना !
देना अगर जनम हो , इक सोच नयी को तो ,
पीड़ा वो प्रसव सी भी ,तुम्हें चाहिये तो सहना !
गाँधी भी सही होंगे , पर मेरी भी सुनो तो ,
कोई करे जुलुम तो , चुपचाप नहीं रहना !
जिस काम को करो तुम , डूबो पूरी लगन से ,
लाशों सा व्यर्थ ऊपर, लहरों पे न तू बहना !
ओशो या बुद्ध में डूबो , टोपी लगा या टीका ,
कोई जो पूछे तुमको , बस भारतीय ही कहना !
-------------------------- तनु थदानी
बस एक मुस्कुराहट का , लाईये तो गहना !
देना अगर जनम हो , इक सोच नयी को तो ,
पीड़ा वो प्रसव सी भी ,तुम्हें चाहिये तो सहना !
गाँधी भी सही होंगे , पर मेरी भी सुनो तो ,
कोई करे जुलुम तो , चुपचाप नहीं रहना !
जिस काम को करो तुम , डूबो पूरी लगन से ,
लाशों सा व्यर्थ ऊपर, लहरों पे न तू बहना !
ओशो या बुद्ध में डूबो , टोपी लगा या टीका ,
कोई जो पूछे तुमको , बस भारतीय ही कहना !
-------------------------- तनु थदानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें