बेचते हैं गम औं खुशियाँ , बेचतें व्यवहार तक !!
दिख रहा है साफ़ बिलकुल, साफ़ इक ही रास्ता ,
जा रहें सब लोग हैं , इस पार से उस पार तक !
खून पी इक दूसरे का , लड़ के रस्ता नापते ,
लूट कर विश्वास चलते , लूटते हैं प्यार तक !
एक जादू ही तो है , हँसतें भी हो , रोते भी हो ,
जिंदगी को झेलते हो , मौत वाली धार तक !
तुम इसे मानो न मानो , धर्म कोई ओढ़ लो ,
है तुम्हारे साथ ईश्वर , शून्य से आकार तक !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें